ChhattisgarhRaipur
राजधानी रायपुर में साल का आखिरी चंद्र ग्रहण ऐसे दिखा..
रायपुर : राजधानी में भी साल का आखिरी चंद्र ग्रहण दिखने लगा है. साल का यह अंतिम चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगा है. चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. कुछ राशिवालों के लिए यह चंद्र ग्रहण अच्छा साबित होगा जबकि कुछ को इस दौरान कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. जबकि मेष, वृषभ, सिंह, मीन, मकर, धनु राशि वालों के लिए यह अंतिम चंद्र ग्रहण काफी अशुभ साबित होगा.