CM भूपेश बघेल के पत्र पर बोले पूर्व CM डा. रमन सिंह -हर मामले में दखल नहीं देती ED
रायपुर : छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खारुन तट पर डुबकी लगाई। अब पूर्व CM डा. रमन सिंह ने बघेल के डुबकी लगाने पर निशाना साधा है। डा. रमन ने कहा है कि, सीएम डुबकी लगाते हैं, गुलाटी मारते हैं, उनकी ये आदत पुरानी है। सीएम ने प्रदेश की जनता से जितने वादे किए, जितनी घोषणाएं कीं… सबसे पलटी मार गए। छत्तीसगढ़ की जनता उनको पलटु राम के नाम से याद रखेगी।
सीएम दूसरे प्रदेशों में जाकर झूठे वादे कर रहे हैं। डा. रमन ने सीएम भूपेश बघेल के ED को लिखे पत्र पर कहा है कि, सरकार को अपनी जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है। राज्य पुलिस ने जो रिपोर्ट तैयार की पहले उसे तो सार्वजनिक करें सीएम। जांच एजेंसियां बोल चुकी हैं कि, इसमें कोई प्रमाण और तथ्य नहीं है। CM भूपेश बघेल जबरदस्ती की बातें करते हैं। ED की जांच प्रक्रिया अलग होती है, हर मामले में ED दखल नहीं देती। नान में जिन्होंने सबसे बड़ी गड़बड़ी की उन्हें बचाने के लिए तो प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में पूरी शक्ति लगा रही है। उल्लेखनीय है कि CM बघेल ने नान घोटाले और चिटफंड घोटाले की जांच के लिए ED को पत्र लिखा है।