बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सकरी थाना इलाके में गोली चलने की खबर सामने आई है जिसमे एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है की आरोपियों ने करीब सात राउंड फायर किया है।
जो दो कार में आए थे वही घटना को अंजाम देकर एक कार रायपुर रोड की ओर भागी है तो वहीं एक कार दूसरी तरफ। वहीं घटना स्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई और व्यक्ति का शव अभी मौके में कार पर पड़ी है। वारदात की जानकारी लगते ही एसएसपी पारुल माथुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई।