Crime
धड़ल्ले से चल रहा राजधानी में गांजे का व्यापार, अंकुश लगाने में नाकाम प्रशासन…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब अवैध कारोबारों का गढ़ बनता जा रहा है। शराब की अवैध बिक्री, अवैध रूप से सट्टा खेलाना, अवैध गांजे के व्यापार अब छत्तीसगढ़ में काफी फल फूल रहे हैं।वहीं पुलिस प्रशासन भी इन कारोबारियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
अगर बात करें राजधानी रायपुर की तो राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर में धड़ल्ले से गांजे का व्यापार किया जाता है। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार राहुल सिंह नामक व्यक्ति द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं जब नेशन अपडेट की टीम ने तेलीबांधा थाना प्रभारी से इस विषय में फोन पर बात की तो थाना प्रभारी ने कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।