चोरों का आतंक, दर्जन भर से ज्यादा दुकानों के टूटे ताले, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें…

सरायपाली| बीती रात बसना शहर में चोरों का आतंक दखने को मिला| यहाँ चोरों ने 17 दुकानों को निशाना बनाकर शटर का ताला तोड़ाकर लाखों रुपए की चोरी कर शहर में दहशत फैला दिया है। अज्ञात चोरों ने सीमेंट दुकान, मेडीकल स्टोर, मोबाइल दुकान, इलेक्ट्रानिक दुकान, फैंसी स्टोर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं चोरी की पूरी करतूत शहर में लगे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।
इस मामले की पूरी जांच बसना पुलिस की टीम कर रही है। गौर करने वाली बात यह है कि एक ही रात में इस शहर में इतनी सारी वारदातें कैसे हुई और पुलिस पेट्रोलिंग इनको कैसे पकड़नें में नाकामयाब रही। पुलिस पेट्रोलिंग की इस तरह की बड़ी लापरवाही पुलिस महकमे पर बड़े सवालिया निशान खड़े करती है|

17 दुकानों के टूटे ताले...
द्वितीय चरण के मतदान के ठीक एक दिन बाद बसना शहर में देर रात चोरों का जबरदस्त आतंक देखने को मिला| प्चोरों ने यहाँ कई दुकानों के ताला तोड़कर कई छोटी बड़ी दुकानों में धावा बोल दिया है। बताया गया कि जब शहर के लोग मॉर्निंग वर्क पर निकले तो दुकानों के ताले टूटे दिखाई दिए लोगों ने दुकानदारों को फोन कर इसकी सूचना दी। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे में फोटो देखने पर दरवाजा सटर आधा उठा हुआ दिखाई दे रहा है।
वहीं जांच में पता चला कि एक ही रात 17 दुकानों के ताले तोड़े गए है। अभी तक किसका कितना और क्या चोरी हुआ है यह तो दुकानदारों के शिकायत के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं सांकरा में भी लगभग 7 दुकानों के ताला टूटने की खबर सामने आई है।