प्राचार्य की शिकायत पर टीचर गिरफ्तार…20 छात्राओं के साथ किया था छेड़छाड़
बालोद : एक ओर जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को जगरूक किया जा रहा है। नारी शिक्षा को बढ़ावा देने लिए लगातार प्रयास लिए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा साबित हो रहा है। यहां अपना भविष्य सवारने स्कूल जा रही बेटियां ही सुरक्षित नहीं है। ऐसे में बेटी सुरक्षित रहेगी तभी तो पढ़ेगी।
दरअसल बालोद जिले के एक सरकारी स्कूल की लगभग 20 नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झलमला के कन्या हाईसेकंडरी स्कूल के छात्राएं जब पढ़ाई करने घर से स्कूल आती थी और छुट्टी होने के बाद घर जाती थी तब आरोपी 60 वर्षीय नरोत्तम छात्राओं से 15-20 दिन से अश्लील हरकत करता था।
किसी को बताने पर धमकी देता था। इसकी जानकारी छात्राओं ने प्राचार्य और शिक्षकों को दी। इसके बाद प्राचार्य ने बालोद थाने में सूचना दी। इस पर पुलिस ने छात्राओं से बयान लिया। थाने में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।