आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025: रायपुर जिले में 90 केंद्र, ये निर्देश जरूर जान लें

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 27 जुलाई, रविवार को किया जाएगा। परीक्षा को लेकर रायपुर जिले में कुल 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश:
सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। इससे फ्रिस्किंग (शारीरिक जांच) और दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सकेगी। परीक्षा प्रातः 11:00 बजे शुरू होगी और केंद्र का मुख्य द्वार 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा।
परीक्षा में हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आएं। जो अभ्यर्थी धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक पहनते हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र पर नियत समय से पहले पहुंचना होगा। इन उम्मीदवारों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा केंद्र में केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश की अनुमति होगी। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण, घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर आदि पूर्णतः वर्जित हैं।
अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर न केवल परीक्षा से निष्कासन किया जाएगा, बल्कि अभ्यर्थिता भी समाप्त कर दी जाएगी। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नियमों का पालन कर शांतिपूर्वक परीक्षा दें।