कोरबा में तांत्रिक क्रिया के दौरान तीन लोगों की संदिग्ध मौत, बैगा समेत तीन हिरासत में

कोरबा। जिले के बरबसपुर क्षेत्र में स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों के शव उनके फार्महाउस में मिले हैं। पुलिस को शक है कि तांत्रिक क्रिया के बहाने जहर देकर हत्या की गई। बैगा राजेंद्र कुमार समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में अशरफ मेमन के अलावा कोरबा का एक स्थानीय युवक तथा बिलासपुर निवासी एक युवक शामिल हैं। बीती रात स्क्रैप यार्ड में बैगा ने तीनों को 5 लाख रुपये देने पर 2.5 करोड़ कमाने का लालच दिया था। अंधविश्वास में तीनों ने तांत्रिक पूजा का आयोजन किया।
बिलासपुर के अमेरी निवासी अश्विनी कुर्रे ने बताया कि बैगा और उसका साथी कमरे में थे, जबकि राजेंद्र तथा अन्य बाहर। बैगा ने एक-एक कर मृतकों को अंदर बुलाया, नींबू दिया तथा 15 से 30 मिनट के लिए कमरा बंद कर दिया। दरवाजा खोलने पर तीनों मृत पाए गए।
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जहर खुराकी की आशंका पर जांच तेज की गई है। घटना से शहर में सनसनी फैल गई है।


