राहुल टिकरिहा विवाद: सोशल मीडिया पर वायरल लेटर और ऑडियो से बढ़ी BJP की मुश्किलें

Rahul Tikariha controversy: छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के नए प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पद संभालते ही विवादों में घिर गए हैं। राहुल पर उनके ही चाचा ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले से जुड़ा एक शिकायत पत्र और कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है।
राहुल टिकरिहा की सफाई...
मामला तूल पकड़ने के बाद 2 सितंबर को राहुल टिकरिहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा –
ये तथ्य पूरी तरह झूठे हैं। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वायरल लेटर और ऑडियो एक राजनीतिक षड्यंत्र है।
उन्होंने साफ किया कि वह निर्दोष हैं और मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
चाचा का आरोप...
यह विवाद तब शुरू हुआ जब बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट निवासी रविकांत टिकरिहा (राहुल के चाचा) ने उन पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाया। रविकांत ने शिकायत पत्र में लिखा कि उनकी शादी 2015 में हुई थी और 9 साल की एक बेटी भी है। दिसंबर 2024 में पारिवारिक विवाद के चलते उनका तलाक हो गया। उनका दावा है कि इस पूरे विवाद के पीछे राहुल टिकरिहा का हाथ रहा, जिसकी वजह से परिवार बिखर गया और बच्ची मां के स्नेह से वंचित हो गई।
कांग्रेस का हमला...
मामले के तूल पकड़ने पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए महिला सुरक्षा और साख को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी नेताओं ने मांग की है कि पूरे मामले की जांच हो और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।