अंबिकापुर लूट मामले पर टीएस सिंहदेव का हमला, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

रायपुर/अंबिकापुर। अंबिकापुर में 20 लाख रुपये की लूट की घटना को लेकर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने शासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी पर जानलेवा हमला कर बदमाशों ने 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह घटना शहर के बीचों-बीच हुई है, जो कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को दर्शाती है। ऐसी वारदातें साबित करती हैं कि अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया है। व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जबकि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार न केवल सुविधाएं देने में विफल रही है, बल्कि प्रदेश की जनता को सुरक्षा देने में भी पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है। टीएस सिंहदेव ने मामले की तत्काल जांच कराने, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की है।



