PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ यात्रा की झलकियां कीं साझा

रायपुर, 2 नवंबर 2025 — (PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit 2025)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की अपनी हालिया यात्रा की झलकियां साझा कीं, जिनमें प्रदेश के आदिवासी गौरव, विकास यात्रा और जनकल्याण से जुड़ी प्रेरक झलकें शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने अपने X अकाउंट पर साझा की गई पोस्टों में छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के ऐतिहासिक अवसर को आत्मीय भाव से याद किया।
आदिवासी गौरव और शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक पर प्रकाश
प्रधानमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर अटल नगर में Tribal Freedom Fighters Museum का उद्घाटन करना गर्व का विषय रहा। उन्होंने लिखा — “छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के अदम्य साहस और बलिदान को समर्पित यह संग्रहालय, उनकी अमर गाथाओं का जीवंत प्रतीक है।”
इसके साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक के उद्घाटन और प्रतिमा अनावरण का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि “इन वीरों का त्याग आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करेगा।”
विकास यात्रा की 25 वर्षों की कहानी
प्रधानमंत्री ने Silver Jubilee प्रदर्शनी का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की ढाई दशक लंबी विकास यात्रा को करीब से देखा। उन्होंने कहा, “25 साल पहले अटल जी ने जो बीज बोया था, आज वह विकास का वटवृक्ष बन चुका है।”
प्रधानमंत्री ने राज्य के जनप्रतिनिधियों, युवाओं और किसानों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन से प्रदेश ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं।
जनकल्याण और गरीबों के चेहरे की मुस्कान
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान उन परिवारों से मुलाकात का भी उल्लेख किया जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर मिले हैं। उन्होंने लिखा — “जब मैंने अपने गरीब भाइयों-बहनों के चेहरे पर खुशी देखी, तो लगा कि यह विकास का सच्चा उत्सव है।”
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई भी जरूरतमंद परिवार बिना सुविधा के न रहे।
नक्सलवाद-मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर कदम
प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि “हमने 11 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत को नक्सलवाद और माओवादी आतंक से मुक्त करने का संकल्प लिया था। आज उसी प्रयास का परिणाम है कि पहले जिन इलाकों में हिंसा थी, वहां अब विकास की गूंज है।”
उन्होंने कहा कि यह बदलाव सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और जनसहभागिता की जीत है।
आस्था, विकास और समर्पण का संगम
प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट का समापन करते हुए लिखा — “छत्तीसगढ़ की भूमि सिर्फ संसाधनों की नहीं, बल्कि समर्पण और शक्ति की प्रतीक है। यहां की जनता के उत्साह और प्रेम ने मेरे हृदय को छू लिया है।”



