तीन बीएसयूपी कालोनियों में जवानों ने दी दबिश, पुलिस ने चार लोगों से चाकू व हसिया और पिस्टलनुमा लाइटर जब्त
रायपुर : राजधानी के तीन बीएसयूपी कालोनियों में अचानक पुलिस के करीब 150 जवानों की दबिश से कुछ देर के लिए कालोनीवासियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस की दबिश के कारणों का पता चलने पर उन्होंने राहत की सांस ली।
पुलिस के पहुंचने पर एक बदमाश बिजली के हाइटेंशन खंभे पर चढ़ गया। करंट की चपेट में आकर वह गंभीररूप से घायल होग गया, जिसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों कालोनियों की जांच के दौरान पुलिस ने चार लोगों से चाकू व हसिया और एक से पिस्टलनुमा लाइटर जब्त किया है।
वहीं, दोपहिया वाहन से घूम-घूमकर सरेराह लोगों का मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को भी पकड़ा है। साथ ही दर्जनभर से अधिक संदिग्धों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल, शहर में शांति सुरक्षा बनाए रखने और बढ़ते अपराधों को रोकने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, थानेदारों को बीएसयूपी, हाउसिंग बोर्ड और आरडीए कालोनियों की जांच करने के निर्देश दिए है।
इसी कड़ी में सुबह 7.30 बजे सीएसपी विधानसभा उदयन बेहार, नवा रायपुर सीएसपी जितेंद्र ताम्रकार, डीएसपी विशेष शाखा अविनाश मिश्रा के नेतृत्तव में टिकरापारा, डीडीनगर, आमानाका, पुरानी बस्ती के थानेदार के साथ एंटी क्राइम व साइबर यूनिट के डेढ़ सौ जवानों की तीन अलग-अलग टीमों ने बोरियाखुर्द, भाठागांव बीएसयूपी कालोनी और डीडीनगर क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कालोनी में दबिश दी।
तीनों कालोनियों में एक साथ दबिश से अफरा-तफरी निर्मित हो गई। पुलिस ने तीनों कालोनियों में करीब 600 से अधिक मकानों की जांच कर उसमेंं रहने वाले लोगों और किरायेदारों का सत्यापन किया। कालोनियों में बिना पुलिस सत्यापन के दूसरे राज्यों से आकर रहने वाले असमाजिक तत्वों की पूछताछ की गई। यहीं नहीं कालोनी में रह रहे गुंडे, निगरानी बदमाशों, वारंटियों और संदिग्ध लोगों की जांचकर पूछताछ की गई।
जांच के दौरान कालोनी में रहने वाले पारिवारिक लोगों से किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियां होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की। गुंडे, निगरानी बदमाश, वारंटियों, पुराने आरोपितों, असमाजिक तत्वों को अपराधों से दूर रहकर शांतिपूर्वक अपना जीवनयापन कर पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा।
घायल पर 19 मामले पंजीकृत
डीडीनगर इलाके में पुलिस की धरपकड़ अभियान से बचने के लिए वारंटी शिवा नेताम अचानक बिजली के हाइटेंशन खंबे पर चढ़ गया। इस दौरान करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे तत्काल आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवा नेताम के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानो में 19 मामले पंजीकृत हैं।
एएसपी सिटी अभिषेक महेश्वरी ने कहा, कालोनियों में असमाजिक तत्वों के रहने की सूचना पर जांच कराई गई है। कुछ संदिग्ध भी चाकू व अन्य के साथ पकड़े गए हैं। आने वाले दिनों में जांच अभियान जारी रहेगा।