छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा गायन प्रतियोगिता, पिंकी ने जीता खिताब…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन अंतर्गत विवाह सम्बन्ध सहयोग समिति राजनांदगांव एवं दुर्ग संगठन के संयुक्त तत्वाधान में “ब्यावो रो” गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि मारवाड़ी थीम – विनायक, मायरा, बन्ना बन्नी पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जहां सैकड़ो माहेश्वरी महिला प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें निर्णायक सीमा मल व माधुरी भूतड़ा ने राजनांदगांव की पिंकी धुत को चयनित करते हुए प्रथम पुरस्कार से नवाजा।
श्रीमती राठी ने बताया कि द्वितीय स्थान पर बालोद की भारती टावरी व तृतीय स्थान पर डोंगरगांव की कुसुम गांधी विजेता बनी। वही कांता माहेश्वरी(भिलाई)व प्रीति गांधी (गुंडरदेही) ने भी सराहनीय प्रयास किया। प्रदेश अध्यक्षा अमिता मुंदडा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शादी में गाये जाने वाले गीतों के माध्यम से हमारे रीति-रिवाजों और अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा।
इस मौके पर प्रदेश मंत्राणी भावना राठी, प्रदेश संयोजिका मनीषा गट्टानी सहित सह संयोजिका लता मंत्री,रीता टावरी ने सभी विजेताओं को बधाई दी।