सेवा और खुशियां एक साथ – दो प्रादेशिक एवम अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्थाओं का एक साथ मूकबधिरो के लिए आयोजन…
रायपुर। दीपावली पूर्व नन्हे मुन्ने मुक बधिरों की अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बच्चों की हेयर कटिंग सर्व सेन समाज जिला रायपुर के अध्यक्ष डॉ मनोज ठाकुर के नेतृत्व मे समाज के सेलून कार्यकर्तो ने बड़े उत्साह से अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की। रायपुर ब्राइट फाऊंडेशन के अध्यक्ष रोट प्रदीप गोविंद शितूत, रोटरी क्लब रायपुर के अध्यक्ष रोट भरत डागा भी इस अवसर पर खुशियां बाटने अपने सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।
संस्थाओ ने दीपावली पूर्व बच्चों को फटाके, मिठाई, बिस्किट, गोबर से बने दीये, कापियां पेन पेंसिल आदि वितरित कर नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों की खुशियों में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट इंचार्ज व शाला के संरक्षक रोट डॉ राकेश पांडे ने बड़ी कुशलता से कार्यक्रम संचालन किया। शाला के संरक्षक व नगर निगम रायपुर के लोकप्रिय सभापति प्रमोद दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
उन्होंने शाला की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इस शाला में सभी विद्यार्थियों को ना सिर्फ निशुल्क शिक्षा दी जाती है बल्कि शिक्षण सामग्री, यूनिफार्म, जूते मोजे, टाई सब भी निशुल्क दिए जाते हैं कोई भी मुक बधिर बच्चा बिना किसी शुल्क के सभी सेवाएं प्राप्त कर सकता है।
संस्था के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा जी ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए हास्टल की भी व्यवस्था की गई है। शाला के संरक्षक रोट डॉ राकेश पांडे अपनी आय का 60 प्रतिशत शाला को प्रदान करते हैं। यहां के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ ही साथ अच्छे संस्कारों को भी बच्चों को दिए जाते हैं।
तीनों संस्थाओं की ओर से सचिव रोट नवीन आहूजा, दिलीप सेन, अन्नपूर्णा शर्मा ने मुख्य अतिथि व शाला प्रबंधन को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए भविष्य मे और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अंजली शितूत, अन्नपूर्णा शर्मा, गौरी अवधिया, रोट एन सी मोरियानी, रोट डॉ अनिता धागमवार, रोट दमयंती प्रभा गुप्ता, महेंद्र, हेमंत, केदारनाथ, विक्की, राजेश, छल्लू, रोशन, विष्णु, अनिल ठाकुर, द्वारका, कमलेश, सुखीराम, विजेंद्र, आशुतोष, श्वेता, रानी, मेघा सहित संस्था के बच्चे उपस्थित थे।