गुजरात विधानसभा चुनाव वोटिंग का दूसरा चरण, गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पूरे परिवार के साथ डाला वोट…
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को हो चुका है। जिसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीट के लिए पहले चरण का मतदान हुआ था। पहले चरण में औसतन 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।
तो वहीं आज दूसरे चरण में बाकि बची 93 सीट के लिए मतदान होगा, जिसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, विपक्षी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सहित लगभग 60 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार और निर्दलीय मैदान में हैं।
चुनावी मैदान में कई दिग्गजों का जमाबड़ा लगा हुआ है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने नारणपुर पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी और पुत्र जय शान ने एक साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।