CG CRIME : जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार, जांच में जुटी पुलिस…
जशपुर। जशपुर जिला जेल से एक बार फिर दो कैदियों के भागने का मामला सामने आया है. जिला जेल जशपुर से आज तड़के कोहरे का फायदा उठाकर दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है।
बता दें कि आज सुबह 7 बजे अचानक जेल में लगे सायरन तेज आवाज में बजने लगी, जिससे जशपुर पुलिस चैकन्ना हो गई और जेल परिसर पहुंची, जहां पर दो कैदी के फरार होने की सूचना मिली. दोनों कैदी आज तड़के ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर जेल की दीवार में चढ़ गए और जिस जगह की दीवार की ऊंचाई छोटी थी वहां से कूदकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि एक को हत्या और दूसरे को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद जेल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हो गई है। वहीं अब पुलिस दोनों कैदियों की तलाश में जुटी हुई है।