सरपंच की हत्या, 15 वर्दीधारी नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम
दंतेवाड़ा : अरनपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवाली के सरपंच की नक्सलियों ने घर से बाहर ले जाकर हत्या कर दी। नक्सल पर्चा भी मिला है, जिसमें विकास कार्य कराये जाने पर नाराजगी जताई गई है।
थाना प्रभारी अरनपुर पुरूषोत्तम ध्रुव के मुताबिक़ रेवाली सरपंच भीमा बारसे बर्रेम गांव स्थित अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान करीब 15 वर्दीधारी नक्सली उसके घर पहुंचे। वे भीमा बारसे को उसके घर से 3 किलोमीटर दूरी पर ले जाकर उसकी पिटाई की।
इसके बाद नक्सलियों ने उसका गला रेत हत्या कर दी। शव के समीप से नक्सली पर्चा बरामद किया गया है, जिसमें विकास कार्य कराये जाने पर नाराजगी जताई गई है।
उल्लेखनीय है कि नक्सली संगठन द्वारा आए दिनों जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया जाता है, जिससे ग्रामीणों में नक्सली दहशत रहे। थाना प्रभारी ने जानकारी में बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोषियों की खोजबीन की जा रही है। हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।