अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सड़कों की मरम्मत और निर्माण का जायजा लेने निकले कलेक्टर
मुंगेली : मुंगेली जिले में शनिवार को कलेक्टर राहुल देव सड़कों की मरम्मत और निर्माण का जायजा लेने खुद अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ निकले। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद जिले में खराब सड़कों की मरम्मत की जा रही है। कलेक्टर ने मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में खराब सड़कों को लेकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करने के साथ-साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में मुंगेली जिले में भी सड़कों को ठीक किया जा रहा है। लोरमी इलाके में कलेक्टर राहुल देव ने सभी विभाग प्रमुखों को लेकर सड़कों का मैराथन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्य में लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर राहुल देव ने लोरमी से कोदवा तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क को जल्द ही पूरा करने के निर्देश अधिकारियों के दिए। उन्होंने ठेकेदार मेसर्स लैंड मार्क इंजीनियर्स बिलासपुर और संबंधित सब इंजीनियर को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले की सभी सड़कों की मरम्मत जारी है। यातायात को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सड़कों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है।
52 सड़कों का होगा नवीनीकरण
कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि बारिश के कारण कई सड़कें खराब हो गई हैं, जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि पूरे जिले में 52 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 35 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। साथ ही 30 से 35 सड़कों के रिन्यूअल का काम भी शुरू कराया है।
लोरमी से कोदवामहंत की ओर जाने वाली सड़क (निर्माण लागत साढ़े 6 करोड़) का निर्माण भी जल्द कराए जाने के निर्देश अधिकारियों और ठेकेदार को दिए गए हैं। इसका काम 6 से 8 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा।