RAIPUR: ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम लाभांडी के सैकड़ों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, वरिष्ठ नेताओं ने दुपट्टा पहना किया स्वागत…

रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत लाभांडी गांव के सैकड़ों युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि ग्राम लाभांडी के सर्वश्री मनीराम निषाद, दीनू यादव, राजेश निषाद, प्रवीण पटेल, आकाश निषाद, शेखर निषाद, लोकेश विश्वकर्मा, कमल पटेल, गजेंद्र निषाद, निलेश पटेल, परमानंद निषाद, रिखी पटेल, रोशन निषाद, संदेश डहरिया, लोकेश निषाद, जीतेश विश्वकर्मा, ईश्वर निषाद, कमल वर्मा, करण निषाद, सागर यादव, उमेश निषाद सहित 100 से अधिक युवाओं ने भाजपा नेताओं की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा युवाओं को पार्टी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर, रविंद्र चौहान, रामलाल साहू, हेमलाल भारती, जितेंद्र नाग, तुलसी ध्रुव, लालजी यादव, रवि सोनवानी, नरोत्तम पटेल उपस्थित रहे।