रायपुर, कुणाल राठी। राजधानी रायपुर में एक व्यापारी को कांग्रेस नेता से फ्लेक्स छपाई का पैसा मांगना भारी पड़ गया। सत्ताधारी पार्टी का नेता होने के चलते नेताजी ने रंगदारी करते हुए व्यापारी की दुकान में पहले जबरन घुसकर तोड़फोड़ की फिर दुकान में मौजूद व्यापारी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पीड़ित सुमित शुक्ला ने आज़ाद चौक थाना पुलिस को शिकायत पत्र दिया है कि कांग्रेस नेता वैभव शुक्ला ने जून माह में फ्लेक्स छपाई करवाई थी जिसका तकरीबन 15 हज़ार रुपए बकाया था, इसी पैसे को वह बार-बार मांगता था परंतु वैभव द्वारा पैसा नही देकर उल्टा रंगदारी की जाती थी, 21 दिसंबर को जब व्यापारी सुमित ने वैभव को व्हाट्सएप के माध्यम से पैसों की मांग की तो वैभव आग बबूला हो उठा और अपने साथी भावेश बघेल, हिमांशु जैन सहित अन्य के साथ सुमित की CG FLEX नामक दुकान पहुँच जबरन दुकान में तोड़फोड़ की और सुमित व उसके साथी से ताबड़तोड़ मारपीट की।
इस घटना की सूचना मिलते ही सुमित के बड़े भाई युवा कांग्रेस नेता भावेश शुक्ला बीच-बचाव करने मौके पर पहुँचे तो वैभव व उसके साथियों ने भावेश के साथ धक्का-मुक्की की जिस पर भावेश के समर्थकों ने वैभव की धुनाई कर दी जिसके बाद वैभव पीड़ित बन थाने पहुँच गया और सुमित,शांतनु झा,भावेश शुक्ला के खिलाफ तथाकथित मामला दर्ज करवाया।
युवा कांग्रेस नेता भावेश से बातचीत पर उन्होंने बताया कि छोटे भाई सुमित को वैभव शुक्ला व उसके साथियों ने बेवजह मारपीट की,बीच-बचाव करने पहुचने पर भावेश से भी मारपीट की कोशिश की गई। इसी दौरान विवाद बढ़ गया। फिलहाल सुमित ने वैभव शुक्ला एवं साथियों के खिलाफ रंगदारी, तोड़फोड़, मारपीट, दुकान में जबरन प्रवेश सहित गंभीर आरोपों में आज़ाद चौक थाना पुलिस को शिकायत की है जिस पर थाना प्रभारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।