रेलवे यात्री कृपया ध्यान दे!5 से 9 नवंबर तक 30 ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित, 15 गाड़ियों को किया गया पूरी तरह रद्द
बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर 15 ट्रनों को रद्द कर दिया है और 6 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त करने का फैसला लिया है। जबकि 9 ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि SECR ने थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के चलते इन गाड़ियों को प्रभावित किया है। ये गाड़ियां 5 से 9 नवंबर तक प्रभावित रहेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के सालवा रेलवे स्टेशन में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसी के चलते 30 गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से रेलवे की व्यवस्था पूरी चरमराई हुई है। रोजाना कई रूट की गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। बीत कुछ दिनों पहले ही रेलवे ने करीब 26 गाड़ियों को रद्द कर दिया था।