PTRSU का आदेश, छात्र अब फिर पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए कर सकेंगे आवेदन…
रायपुर। कोरोनाकाल में बंद हुई सुविधा कक एक बार फिर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने शुरू किया है। छात्रों की सुविधा के लिए एक बार फिर विश्वविद्यालय ने पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना को शुरू करने का आदेश जारी किया है। रविवि में परीक्षा ऑनलाइन मोड में होने की वजह से नियमों में बदलाव किया गया था। जिसके बाद अब फिर से पुरानी पद्धति से रविवि में परीक्षाएं होंगी। बता दें छात्र परीक्षा परिणाम जारी होने के 15 दिन के अंदर आवेदन कर सकेंगे। रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित होगी।
इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी अब से अब पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे अब छात्रों को अपने परीक्षा पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना को लेकरकाफी सुविधा मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर विश्वविद्यालय ने 3 साल बाद छात्रों को फिर ये सुविधा दी है। इसका मतलब अब छात्र पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें पिछले 3 सालों से कोरोना काल से रविशंकर विश्वविद्यालय ने इस पर पाबंदी लगाई थी।