मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम कोनारगढ़ में की 10 बड़ी घोषणाएं
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पामगढ़ विधानसभा के ग्राम कोनारगढ़ में कई घोषणाएं की गई है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्राथमिक शाला कोनारगढ़ का उदघाटन स्कूली बच्चों से फीता कटवाकर कराया। जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से 11 लाख रुपए की लागत से शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास कोनारगढ़ का जीर्णोद्वार कराया गया है. मुख्यमंत्री ने कक्षा में जाकर बच्चों से 12 का पहाड़ा पूछा, बच्चों द्वारा पहाड़ा सुनाने पर ताली बजवाकर शाबासी दी.
1. ग्राम कोनार में सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा।
2. कोनारगढ़ से कोसा सड़क निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गतकरवाया जायेगा।
3. कोनार में तालाब गहरीकरण करवाया जायेगा।
4. शहीद रूद्र प्रताप सिंह की शहादत के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित की जायेगी।
5. मुलमुला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
6. पामगढ़ में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
7. ग्राम कोसा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
8. ग्राम कोसा के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जायेगा।
9. ग्राम मेहंदी हरदीपारा में नवीन प्राथमिक शाला खोली जायेगी।
10.ग्राम भैंसो में हिंदी माध्यम की आत्मानंद स्कूल खुलवायी जायेगी।