प्रियंका गांधी का बड़ा बयान: “चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी से विपक्ष को डराना नामुमकिन”

रायपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि “ऐसे हथकंडों से ना सच को दबाया जा सकता है, ना विपक्ष को डराया जा सकता है।”
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया।
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार जनता की आवाज को कुचलने और विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “भूपेश बघेल विधानसभा में जंगलों की लूट और पेसा कानून की अनदेखी जैसे मुद्दे उठाने वाले थे, इसलिए सुबह-सुबह ईडी का छापा डाला गया और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि छत्तीसगढ़ के जंगलों को अदाणी समूह को सौंपा जा रहा है, और एनजीटी व पेसा कानून के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
प्रियंका गांधी का कहना है कि पिछले 11 वर्षों में देश यह अच्छी तरह समझ चुका है कि यह सब विपक्ष को दबाने की रणनीति है। लेकिन कांग्रेस झुकने वाली नहीं है। उन्होंने दोहराया, “कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बघेल जी के साथ मजबूती से खड़ा है।”