रामपुर मेला से लौटते समय दर्दनाक हादसा, 13 वर्षीय छात्र की मौत

कोरबा। रामपुर और जोगीपाली के बीच दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल बालक को पहले करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रायगढ़ जिले से अपने साथियों के साथ मेला देखने आया था। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नहरपाली निवासी संजय मांझी का इकलौता पुत्र बिरेंद्र कुमार मांझी 13 वर्ष स्थानीय विद्यालय में कक्षा छठवीं का छात्र था। बिरेंद्र ने अपने नाना के घर जोगीपाली जाने और वहां से रामपुर मेला देखने की योजना बनाई थी। इस संबंध में उसने अपने पिता को जानकारी दी थी, लेकिन पिता ने मेला जाने से मना कर दिया था। इसके बावजूद वह जिद पर अड़ा रहा।
बिरेंद्र अपने दोस्त बीरू और सुरेश के साथ बाइक क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 9078 से रामपुर पहुंचा। रात करीब नौ बजे वह दोस्तों को मेला में छोड़कर नाना के घर लौट रहा था। चिराई झोरखी के पास उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक क्रमांक सीजी 13 जे 5319 से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में बिरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरी बाइक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बालक को उपचार के लिए करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के शव को मेमो कार्रवाई के लिए अस्पताल चौकी भेजा गया। मंगलवार सुबह पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में वैधानिक कार्रवाई पूरी कर शव उन्हें सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



