प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: राज्योत्सव और नई विधानसभा भवन का भव्य शुभारंभ

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को नया रायपुर अटल नगर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा का नवनिर्मित भवन और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री हृदय के ऑपरेशन कर चुके बच्चों से सत्य सांई हॉस्पिटल में भी मुलाकात करेंगे।
राज्य प्रशासन ने तैयारियां शुरू कीं...
अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने राज्योत्सव स्थल में प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर गौरव सिंह, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, पुलिस प्रशासन और अन्य अधिकारियों ने योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया।

मुख्य दिशा-निर्देशों में शामिल हैं:
- ट्रैफिक और पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था
- राज्योत्सव मेला स्थल पर पेयजल, शौचालय और बिजली की सतत आपूर्ति
- मुख्य मंच के सामने तीन विशाल डोम और 60 LED स्क्रीन
- मेला स्थल पर डिजिटल और विभागीय प्रदर्शनी, साथ ही प्रधानमंत्री आवास मॉडल
- 40 हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था
- स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 20 बैड का हॉस्पिटल, ICU, 25 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन
राज्योत्सव में दिखेगा छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक वैभव...
राज्योत्सव मेला स्थल पर लोगों के बैठने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मुख्य मंच के नजदीक डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य की कला, संस्कृति और विकास योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले सभी नागरिकों के लिए सुविधा, सुरक्षा और आकर्षक आयोजन सुनिश्चित किए गए हैं।
