Raipur Murder Case : दोस्त की पत्नी को उतारा मौत के घाट, आधी रात युवक ने हथौड़ी से किया ताबड़तोड़ वार…देहरादून से आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। कबीर नगर थाना इलाके में महिला की हत्या करने वाले आरोपी मुस्तकीम खान उर्फ आर्यन को पुलिस ने देहरादून के ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का रहने वाला है। बता दें कि, आरोपी अपने दोस्त के घर मेहमान बनकर आया था, जिसके बाद रात में उसकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार हो गया
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उसने संजय और उसकी पत्नी सोनू को कुछ पैसे उधार दिए थे, जिसे ये नहीं लौटा रहे थे। इसलिए उसने सोनू की हत्या की योजना बनाई। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, सोनडोंगरी अटल आवास में संजय जायसवाल अपनी पत्नी सोनू व बच्चों के साथ रहता था। करीब तीन माह से वह नागपुर में अपने चाचा के साथ रह रहा था। दूसरी ओर उसकी पत्नी सोनडोंगरी में ही अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। इस बीच संजय का दोस्त मुस्तकीम खान दो जुलाई को उसके घर मेहमान बनकर पहुंचा, बता दें कि, उसका घर में पहले से ही आना-जाना था। मुस्तकीम रात में उन्हीं के घर सो गया। खाना खाने के बाद सोनू के आठ साल और चार साल के दोनों बचे सो गए। इस बीच मुस्तकीम ने सोनू के मुंह को तकिया से दबाकर उसे बेहोश किया। फिर हथौड़ी से उसके सिर व चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने बताया कि, घटना होने के बाद वह रात भर वहीं रहा। जिसके बाद सुबह दोनों बच्चों को कमरे के बाहर बैठा दिया। सोनू की लाश जिस कमरे में थी, वहां बाहर से ताला लगा दिया। जिसके बाद वहां से वह भाग निकला।