नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई : प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद। जिले के तुमगांव पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों बाइक में प्रतिबंधित नशीली दवा का परिवहन कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेंडर में प्रतिबंधित नशीली दवा बिक्री हेतु तुमगांव की ओर आ रहे हैं। पुलिस की टीम तुमगांव तिराहा एनएच-53 रोड रवाना हुई।
तुमगांव तिराहा एनएच-53 रोड में मुखबीर के बताये अनुसार मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार होकर बसना की ओर से आते दिखे, जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर रोका। पुलिस ने तलाशी ली जिसमें प्रतिबंधित नशीली दवा पाया गया। आरोपी रूपीत शर्मा पिता विजय कुमार शर्मा उम्र 23 साल निवासी अधन नगर सिटी सेन्टर के पीछे कांकेर व धनेश राम पिता स्व. सतउ राम यादव उम्र 25 साल निवासी भोमला बाहरा थाना दगली (धमतरी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से प्रतिबंधित दवा भरी मात्रा में पाए जाने पर कार्रवाई की गई।