सिर्फ 436 रुपये में 2 लाख का कवच, दंतेवाड़ा के जरूरतमंद परिवार को मिली राहत

दंतेवाड़ा| प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) सचमुच जरूरतमंद परिवारों के लिए आर्थिक सहारा साबित हो रही है। हाल ही में दंतेवाड़ा जिले के ग्राम मेटापाल निवासी दिवंगत देवा पोड़ियाम के परिवार को इस योजना के तहत 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई।
देवा पोड़ियाम का निधन 20 मार्च 2025 को हो गया था। उनके परिजनों ने 21 अगस्त को आवश्यक दस्तावेज बैंक ऑफ बड़ौदा, मेटापाल शाखा में जमा किए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 सितंबर 2025 को बीमा की पूरी राशि सीधे मृतक की पत्नी श्रीमती सोमड़ी पोड़ियाम के खाते में अंतरित कर दी गई। इस दौरान आयोजित वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम में डेमो चेक श्रीमती सोमड़ी पोड़ियाम और उनकी पुत्री पांडो पोड़ियाम को सौंपा गया।
क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना?
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई यह योजना 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के बैंक खाताधारकों को किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका सालाना प्रीमियम मात्र 436 रुपये है, जो सीधे बैंक खाते से कट जाता है और हर साल नवीनीकृत होता रहता है।
परिवारों के लिए राहत...
कम प्रीमियम पर मिलने वाला यह बीमा कवच आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संकट की घड़ी में बड़ी राहत बन रहा है। देवा पोड़ियाम के परिवार को मिली सहायता इस योजना की उपयोगिता और महत्व को स्पष्ट करती है।