सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर हुआ परिवार, बिजली बिल हुआ शून्य, बदली ज़िंदगी

बिलासपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अब लोगों की ज़िंदगी बदलने लगी है। चांटीडीह निवासी अशोक साहू इसका जीवंत उदाहरण हैं। उन्होंने अपने दोनों घरों की छत पर कुल 7 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए हैं। इससे न सिर्फ उनके घरों का बिजली बिल शून्य हो गया है, बल्कि अब वे अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर ग्रिड को सप्लाई भी कर रहे हैं।
अशोक साहू बताते हैं कि उनके परिवार में बिजली की खपत अधिक थी, जिससे हर महीने मोटा बिल आता था। लेकिन सूर्यघर योजना की जानकारी मिलने पर उन्होंने सोलर पैनल लगवाने का निर्णय लिया। चार किलोवाट और तीन किलोवाट के दो पैनल क्रमशः उनके और उनकी पत्नी प्रीति साहू के नाम पर लगाए गए।

इस योजना के अंतर्गत उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिली। वहीं तीन किलोवाट की यूनिट पर लगभग 90 प्रतिशत फाइनेंस उनकी पत्नी के नाम पर हुआ।
अब दोनों घरों की छत पर लगे पैनलों से लगातार बिजली उत्पादन हो रहा है, जिससे बिजली बिल की पूरी चिंता खत्म हो गई है।
योजना की खास बातें...
- 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह
- एकमुश्त निवेश, 25 साल तक लाभ
- कोई मेंटेनेंस खर्च नहीं, 5 साल तक फ्री सर्विसिंग
- बिजली बिल शून्य, साथ ही अतिरिक्त आय की सुविधा
- पर्यावरण के लिए फायदेमंद, ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा
अशोक साहू का कहना है –
सौर ऊर्जा से हमें आत्मनिर्भरता मिली है। अब न सिर्फ बिजली बिल शून्य हो गया है, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी हो रही है। यह योजना लंबे समय तक बेहद किफायती साबित होगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in पोर्टल या पीएम सूर्यघर ऐप पर पंजीकरण कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।