PM MODI पहुंचे करगिल, सेना के जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM modi) जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए कारगिल पहुंच गए हैं। 2014 में पहली बार उन्होंने सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी।
इससे पहले पीएम मोदी दिवाली के उत्सव पर लगातार अलग-अलग जगहों पर पहुंच रहे हैं. वो सबसे पहले 21 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ ( badrinath)के दर्शन करने पहुंचे थे. इसके बाद 23 अक्टूबर को अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हुए. साथ ही अयोध्या पहुंचकर उन्होंने रामलला विराजमान के भी दर्शन किए।
उत्तराखंड( uttarakhand) के हर्षिल में दिवाली मनाई
पीएम मोदी 18 अक्टूबर 2017 में जवानों के साथ ही दिवाली मनाई थी. तब वे जम्मू कश्मीर के गुरेज में पहुंचे थे.पीएम मोदी 7 नवंबर 2018 में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई थी।पीएम मोदी 27 अक्टूबर 2019 में एलओसी पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।