PAK का नापाक इरादा, BSF ने किया चकनाचूर, जवाबी कार्यवाई में मार गिराया…
एक बार फिर पाक के नापाक इरादे को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने निस्तोनाबूद किया है। बीएसएफ जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने भारतीय सीमा के करीब पुलमोरन में घुसपैठ की कोशिश करते एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को मार गिराया है. और ड्रोन को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. दरअसल, पाकिस्तानी ड्रोनों के जरिये भारतीय सीमा में मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी की जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमृतसर के पास पुलमोरन में शुक्रवार (23 दिसंबर) को सुबह पौने 8 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की. ड्रोन के नजर आते ही बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. फायरिंग में जवानों ने ड्रोन को मार गिराया. इस घटना को लेकर फिलहाल इतनी ही जानकारी सामने आई है।
बीते दिन ही तरनतारन जिले के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. जिसे बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर मार गिराया था. इस महीने में पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय सीमा में घुसपैठ की करीब एक दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी हैं।