ChhattisgarhJanjgir-Champa
दुष्कर्म करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जांजगीर-चांपा: थाना बिर्रा क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम करनौद निवासी योगेन्द्र देवांगन पीड़िता से जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी योगेन्द्र देवांगन के विरूद्ध थाना बिर्रा़ में अपराध क्रमांक 150/22 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी योगेन्द्र देवांगन निवासी उम्र 32 वर्ष निवासी करनौद को दिनांक 04.11.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि घनश्याम पटेल, प्र.आर. मोहित देवांगन, आर. राजेश कौशिक, कार्तिक कंवर एवं संजय शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।