कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बदले जाने पर मूणत के तंज पर कांग्रेस का पलटवार…प
रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बदले जाने पर एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंतर्कलह को प्रभारी सुलझा नहीं पाए इसलिए नई नियुक्ति की गई है।
राजेश मूणत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी में गुटबाज़ी चरम सीमा पर है, इसलिए नए नियुक्ति करनी पड़ी है. पार्टी को एक करने के लिए नए प्रभारी बनाई गईं हैं।
वहीं मूणत के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुशील आंनद शुक्ला ने कहा कि जिस भाजपा ने पिछले 4 साल में 3 प्रभारी, 4 प्रदेशाध्यक्ष और 1 नेताप्रतिपक्ष बदला, वो हमारे सामान्य प्रशासनिक बदलाव में टिप्पणी ना करें।
शुक्ला ने कहा कि साढ़े 6 साल तक पीएल पुनिया कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी थे. उन्होंने भाजपा के नाक में दम करके रख दिया था. उनकी 15 साल पुरानी भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने रणनीति बनाई थी।