Crime
नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, सुरक्षाबलों ने 15 किलो का IED किया नष्ट…
तेलंगाना। छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों की बड़ी साज़िश नाकाम हुई है। तेलंगाना के कोत्तागुड़म पुलिस ने 15 किलो का IED नष्ट किया है।
बता दें कि यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा के चेरला इलाके का है। जहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के लिए नक्सलियों ने IED लगाया था। ज्ञात हो कि इससे पहले भी सुरक्षाबलाें ने कई नक्सलीयाें की साजिश काे नाकाम किया है।