भोपाल दौरे पर बीएल संतोष, बीजेपी संगठन में नई हलचल तेज…

MP News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। रविवार (1 सितंबर) को उन्होंने भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान देवास, हरदा, मऊगंज और सागर ग्रामीण जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। पार्टी ने संकेत दिया है कि शेष जिलों की कार्यकारिणी भी जल्द घोषित होगी।
बंद कमरे में डेढ़ घंटे की चर्चा...
बीएल संतोष का रविवार का कार्यक्रम खासा अहम रहा। उन्होंने प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के आवास पर बंद कमरे में बैठक की, जो करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि सोमवार को बीएल संतोष मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा करेंगे।
निगम-मंडलों में नियुक्तियों पर मंथन...
प्रदेश में निगम-मंडलों और संगठन में लंबित नियुक्तियों को लेकर भी रविवार की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष पद संभालने के करीब 60 दिन बाद भी अधिकांश जिलों की कार्यकारिणी घोषित नहीं हो सकी है। फिलहाल पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम ही काम कर रही है। इस स्थिति को लेकर भी संगठन स्तर पर रणनीति पर विमर्श हुआ।
पदाधिकारियों को मिला मिलने का अवसर...
बीजेपी संगठन में कई नेताओं की लंबे समय से यह मांग रही थी कि उन्हें चर्चा का अवसर मिले। दिल्ली में समय न मिलने के कारण, बीएल संतोष ने भोपाल में ही नेताओं से मुलाकात कर उनकी बात सुनी। इससे संगठन में चल रही नाराजगी को कुछ हद तक दूर करने की कोशिश भी की गई।