विधायक धनेन्द्र साहू ने किया दानवीर भामाशाह चौक का लोकार्पण, दानवीर भामाशाह की अलौकिक आदमकद प्रतिमा का भी हुआ अनावरण
दानवीर भामाशाह की दानवीरता सभी के लिए प्रेरणादायी, नगरीय निकयो में विकास कार्यों की गति देने में प्रदेश सरकार अग्रणी….विधायक धनेन्द्र साहू
नवापारा राजिम | स्थानीय काली माता मंदिर के सामने भव्य दानवीर भामाशाह चौक का लोकार्पण व दानवीर भामाशाह जी के मूर्ति का अनावरण क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू के हाथो संपन्न हुआ. लाखो की लागत से नवनिर्मित इस चौक को आम जनता के लिए समर्पित किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक धनेन्द्र साहू ने कहाकि आज हम सभी के लिए एक गौरव का दिन है की हम दानवीर भामाशाह जी के मूर्ति का अनावरण और उनके नाम का चौक नगर को समर्पित किया जा रहा है.
उन्होंने बतायाकि दानवीर भामाशाह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. केवल साहू समाज ही नहीं अपितु समस्त समाज के लिए उनके द्वारा प्रस्तुत किये दानवीरता का उदाहरण हम सभी को प्रोत्साहित करती है. तेली समाज के 15 करोड़ लोगो के आराध्य की प्रतिमा व चौक हेतु हम सभी स्थानीय पालिका प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते है.
उन्होंने मंच से कहाकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीब लोगो के लिए काम कर रहे है. शहरी क्षेत्र में विकास हेतु पहली बार कोई सरकाऱ खुलकर विकास कार्य कर रही है. नगर पालिका को विकास के लिए अभी एक साथ 5 करोड़ को राशि प्रदान की जाने की योजना बनाई गई है .आगे भी यह विकास कार्य को निरंतर बढेगा. पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने दानवीर भामाशाह चौक के निर्माण के लिए प्रेरणास्रोत रहे विधायक धनेन्द्र साहू का नगरवासियो का आभार जताते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों से अवगत कराया. उन्होंने कहाकि आज विधायक धनेन्द्र साहू के पहल से ही कुर्रा से नवापारा तक फोरलाइन सड़क, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,कन्या महाविद्यालय सहित अनेको विकास कार्य जारी है.
नगरवासी इसके लिए सदैव विधायक धनेन्द्र साहू के प्रति आभारी रहेंगे. दानवीर भामाशाह चौक के लिए नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज की ओर से रमेश साहू व समाज के वरिष्ठ नागरिक मेघनाथ साहू ने विधायक सहित पालिका अध्यक्ष का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा,पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत ने भी सम्बोधित किया. इस लोकार्पण व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पालिका सभापति संध्या राव, मंगराज सोनकर, अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, एल्डरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष टिकेश्वर गिलहरे, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, अजय गाड़ा, अहमद रिज़वी, विनोद कंडरा, माखन निषाद, विक्रम भोई, जीतेन्द्र कोसरे, राजू सोनी, बल्लु साहू, सोहन देवांगन, यशवंत साहू सहित स्थानीय पालिका प्रसाशन से संतोष पवार, रोशन साहू सहित बड़ी संख्या में समाजिकजन व नगरवासी उपस्थित थे.