बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। पुलिस की लाख कोशिश के बावजदू आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई न कोई नई घटना सामने आती हैं। बता दें कि बलरामपुर जिले से भी आज अपराध की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे।
दरअसल बलरामपुर जिले में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। 3 आरोपियों ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 आरोपी अभी भी फरार हैं। कुल 3 आरोपियों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है। शंकरगढ़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है।
दूसरी ओर अंबिकापुर में 6 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिता के चचेरे भाई ने हत्या कर खेत में लाश दफनाया था। पुलिस ने अवैध संबंध के कारण बच्चे की हत्या करने की आशंका जताई है।