ChhattisgarhCrimeRaipur
बालिका गृह में नाबालिग लड़की के साथ रेप, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर : राजधानी के माना बालिका गृह में 14 साल की नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इस रेप में साथ देने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बता दें कि नाबालिग लड़की से जन्म दिए गए बच्चे की मौत हो गई थी। दुष्कर्म के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई थी। इस मामले को महीनों तक दबाकर रखा गया था। संस्था और बाल संरक्षण इकाई ने गर्भधारण का मामला छुपाए रखा। बताया जाता है कि जून 2021 में लड़की से आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था। 5 महिने बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। बता दें कि इस बालिका गृह में 100 से ज्यादा नाबालिग लड़कियां रहती हैं।