अवैध परिवहनों पर कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता, ट्रक से साढ़े 4 लाख का धान जब्त
कवर्धा : छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर शुरू होने वाले धान खरीदी के ठीक 48 घंटा पहले प्रदेश के अंतरराज्यीय सीमा कबीरधाम जिले की चिल्फी पर धान के अवैध परिवहनों पर कार्रवाई करने में बड़ी सफलता मिली है।
संयुक्त मॉनिटरिंग टीम ने देर रात ट्रक से साढ़े 4 लाख का धान जब्त किया है। अन्तरराज्यीय सीमा की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय संयुक्त मॉनिटरिंग टीम ने देर रात संदेह के आधार पर ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 3634 को अकस्मात रूकवार जांच की। जांच में ट्रक में लोड 721 बोरा 215 क्विंटल धान मिली।
पूछताछ में ट्रक के वाहन चालक ने धान के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी और न ही उनसे यह भी बताया पाया कि धान कहा से कहा ले जाना है। उनके पास मंडी लाइसेेस से संबंधित कोई दस्तावजे भी नहीं मिला। जब्त धान की बाजार मूल्य 4 लाख 60 हजार रूपए आंकी गई है।
जिला खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम व टीम द्वारा जब्त धान का चिल्फी थाने की अभिरक्षा की रखवाई गई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में बससे अधिक दर पर धान खरीदी शुरू होने से पहले राज्य के सीमावर्ती अन्य राज्यों से बड़ी मात्रा में धान का अवैध परिवहन करने की जानकारियां लगातार मिल रही थी।