इलाके में मचा हड़कंप…होटल में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भिलाई : स्मृति नगर के एक निजी होटल में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. होटल के कमरे में शादीशुदा प्रेमी के साथ युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि, बुधवार की सुबह होटल के वेटर ने कमरे का दरवाजा खटखटाया काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो तोड़कर देखने पर अफरोज और तापसी पंखे पर लटके मिले. जानकारी के मुताबिक होटल क्रिश में मंगलवार की शाम कातुलबोर्ड दुर्ग निवासी अफरोज खान और उसकी प्रेमिका तापसी निवासी कोहका के साथ नाइट रुके थी.
दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे. हालांकि दोनों की आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. मामले की जांच की जा रही है. सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि प्रेमी जोड़ी ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलने पर स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को बुलाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.