ChhattisgarhPoliticalRaipur
छ.ग.में भ्रष्टाचार चरम पर, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य सरकार को घेरा
रायपुर : भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान सामने आया है। BJP नेता ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस खुद ही भाजपा के लिए चुनावी मुद्दा है। नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र और उसकी कारगुजारी ही बीजेपी के लिए मुद्दा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय भ्रष्टाचार चरम पर है।
कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है यह हमारा मुद्दा है। चंदेल ने कहा कि यहां पग पग पर मुद्दे हैं और उसे कांग्रेस सरकार ने हमें दिया है, इन्हें लेकर हम जनता के बीच जाने वाले हैं। बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस ने पूछा था भाजपा किन मुद्दों पर 2023 के चुनाव में उतरने वाली है ये बता दे, जिसके जवाब में नारायण चंदेल ने यह बात कही है।