90 विधानसभा में घूमेगा किसान रथ…छत्तीसगढ़ में किसान जोड़ो सम्मान यात्रा आज से
रायपुर। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ किसान जोड़ो सम्मान यात्रा का शुभारंभ आज से हो रहा है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी सचिव किसान कांग्रेस एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी हरि गोविंद सिंह तिवारी एवं प्रदेश के समस्त मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में 36 किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जायेगा।
किसान सम्मान यात्रा रथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से गुजरेगी और लगभग 2500 किमी से अधिक की सम्मान यात्रा में 90 विधानसभा के प्रत्येक, नगर, ग्रामों एवं बूथों में 36 किसान रथ के माध्यम से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश और छत्तीसगढ़ शासन की 36 जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेगी। किसान सम्मान यात्रा का समापन दिसंबर में होगा, जिसमें किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा शामिल होंगे।