खिलौने के लिए झगड़ रही बेटियों के लिए पिता बना काल, एक को पीट-पीटकर की हत्या, दूसरी अस्पताल में भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भोजपुर रेलवे फाटक निवासी दिलशान खान ने अपनी बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वहीं एक दूसरी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा के भोजपुरी रेलवे फाटक निवासी दिलशान खान की दो बेटियां (अलीषा परवीन (8) अलीना परवीन) हैं। शनिवार रात दोनों खिलौने के लिए आपस में झगड़ रही थी। दोनों का झगड़ा देखकर आरोपी पिता ने गुस्से में आकर दोनों की पिटाई शुरू की दी।
आरोपी ने दोनों बेटियों को डंडे से खूब पीटा। बेरहम पिता की पिटाई से दोनों बेटियां बेहोश हो गई। रात 10 बजे दोनों बच्चियों के पिता ने खाना खाने के लिए उन्हें उठाया लेकिन दोनों की हालत गंभीर थी और दोनों उठ नहीं पाईं। पिता ने पड़ोस के क्रांति देवांगन को बाइक लेकर अपने घर बुलाया और दोनों बच्चियों को बाइक पर बीडीएम अस्पताल लेकर गया, जिसमें डॉक्टरों ने छोटी बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी दिलशान खान नशे का आदी है। वह आए दिन बेटियों के साथ मारपीट करता था। इसी के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर पहले ही जा चुकी है।