जेठ और जीजा ने गर्भवती महिला के साथ किया रेप, दोनों आरोपी फरार
विजयपुर : एमपी के श्योपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात हुई है. जेठ और जीजा ने गर्भवती महिला के साथ रेप किया. वारदात को अंजाम उस सयम दिया गया जब वह घर में अकेली थी. पीड़िता ने पुलिस थाने में जाकर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
फिलहाल दोनों ही फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. गर्भवती महिला के साथ रेप की घटना जिले के विजयपुर तहसील की है. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे पीड़िता घर में अपनी बच्चियों से साथ घर सो रही थी. तभी उसके जेठ और जीजा (ननद का पति) ने घर का दरवाजा खटखटाया.
महिला ने गेट खोला, तो दोनों को खड़ा पाया. महिला दोनों को जानती थी, इसलिए उन्हें घर में आने दिया. अंदर आते ही दोनों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसका मुंह बंद करके दूसरे कमरे में ले गए. महिला ने शोर किया, तो उसके साथ मारपीट की. इतना मारा की उसका दांत तक तोड़ दिया. इसके बाद दोनों ने ढाई महीने की गर्भवती के साथ रेप किया.
महिला के ज्यादा शोर मचाने पर उसकी बच्चियां जाग गईं. पड़ोसी भी जाग गए और आरोपी जेठ की पत्नी भी अन्य लोगों के साथ महिला के घर पहुंची. लोगों को आता देख दोनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. पीड़िता के पति को भी घटना की जानकारी दी गई.
बुधवार सुबह पीड़िता अपने परिचितों के साथ थाने पहुंची. यहां उसने जेठ और जीज के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िता की दो बच्चियां हैं. उसका पति बेंगलुरू में रहकर मजदूरी करता है.
पीड़िता बच्चियों के साथ घर पर रहकर उनकी देखभाल करती है. गर्भवती के साथ रेप का मामला सामने आने पर पुलिस ने कहा है कि केस दर्ज कर लिया गया है. रेप करने वाले पीड़िता के रिश्तेदार ही हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.