भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे : 1500 सीटों के लिए टिकट आज से उपलब्ध. छात्रों के लिए विशेष सीटें और काउंटर

रायपुर। 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका डे-नाइट वनडे के लिए विद्यार्थियों हेतु 1500 सीटें आरक्षित हैं। टिकट मूल्य 800 रुपये तक निर्धारित किया गया है।
काउंटर 24 नवंबर से खुले
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में 24 नवंबर से टिकट काउंटर खोला।
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगेे। विद्यार्थी सत्र का वैध संस्थान आईडी दिखाकर एक टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
विद्यार्थियों के लिए 2 काउंटर, ऑनलाइन बुकिंग के लिए 6 काउंटर बनाए गए हैं।
ऑनलाइन बुकिंग सुविधा
ऑनलाइन बुकिंग करने वाले स्मार्टफोन से बारकोड स्कैन कर फिजिकल टिकट ले सकेंगे। ऑनलाइन टिकट वितरण 2 दिसंबर शाम तक मिलेगा। 3 दिसंबर को स्टेडियम परिसर में एक अतिरिक्त काउंटर खुलने की योजना बनाई गई है।
प्रवेश व्यवस्था
विद्यार्थियों के लिए अपर-3 स्टैंड आरक्षित।
प्रवेश केवल गेट नंबर 3 से।
सुरक्षा और सुविधाएं
इंडोर स्टेडियम में पुलिस और निजी बाउंसर्स तैनात।
अलग पार्किंग व्यवस्था।
कतार में प्रारंभिक आईडी जांच के लिए 20 वॉलंटियर्स।
पेमेंट के लिए यूपीआई सुविधा उपलब्ध।



