सरगुजा: अनफिट पुलिसकर्मियों को फिट करने की अनूठी मुहिम शुरू, 300 से अधिक जवान ले रहे ट्रेनिंग

सरगुजा। सरगुजा संभाग में पुलिसकर्मियों की फिटनेस सुधारने के लिए अनूठी मुहिम शुरू की गई है। संभाग के आईजी दीपक कुमार झा के निर्देश पर शारीरिक रूप से अनफिट तथा व्यसन से पीड़ित 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर 50-50 के बैच में सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसमें आरक्षक, प्रधान आरक्षक से लेकर टीआई रैंक तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। सुबह 4 बजे उठकर ये पुलिसकर्मी मैदान में पसीना बहाते हैं तथा शारीरिक व्यायाम, योग और मेडिटेशन करते हैं। खान-पान पर सख्ती बरती जा रही है और हफ्ते में एक दिन अवकाश दिया जाता है।
आईजी दीपक झा ने कहा कि यह कोई सजा नहीं है, बल्कि पुलिसकर्मियों को स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाने और बेहतर पुलिसिंग के लिए फिट बनाने का प्रयास है। ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर ढंग से कर सकें और ड्यूटी पर अधिक चुस्त-दुरुस्त रहें।
ट्रेनिंग ले रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि प्रशिक्षण से उनकी शारीरिक समस्याओं में सुधार हुआ है, वजन 4-5 किलोग्राम तक कम हुआ है और वे खुद को 4-5 साल युवा महसूस कर रहे हैं। मुहिम के सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं।



