Chhattisgarh
नक्सली सप्ताह के पहले दिन वारदात…नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल
दंतेवाड़ा। जिले में नक्सली सप्ताह के पहले ही दिन नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। जिसकी चपेट में आने से CRPF 195 बटालियन के 2 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला बारसुर थाना क्षेत्र का है।बता दें आज से नक्सलियों का PLGA सप्ताह शुरू हो गया है। इसी को देखते हुए बारसुर इलाके में CRPF-195 बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुए थे। इस दौरान बारसुर-पल्ली मार्ग पर ब्रिज के पास नक्सलियों के लगाए बैनर-पोस्टर पर जवान निकालने लगे। तभी आईईडी ब्लास्ट हो गया, इस घटना में 2 सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद जवान दोनों घायलों को अस्पताल लेकर गए।
जोर का धमाका हुआ।