कुछ इस अंदाज में लड़कियों ने मनाया Birthday, अब पुलिस कर रही तलास…
इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की अपने जन्मदिन बेहद ही खास तरीके से मना रही है। वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि एक लड़की अपनी सहेली के साथ अलग अंदाज में अपना ये खास दिन मनाते नजर आ रही है। वीडियो में एक शांनदार गाना भी चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड का है, जहां पर दोनो लड़कियां अपना जन्मदिन मनाने पहुंची थी। वहीं वीडियो में दोनो का डांस देखने लायक है। इस वीडियो में दो लड़कियों को एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करते और फिर गानों पर सड़क पर थिरकते देखा जा रहा है।
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिल्ली नंबर की वैगनआर कार को एलिवेटेड रोड के एक मोड़ पर खड़ा देखा जा सकता है। इस दौरान कार के बोनट पर केक भी रखा नजर आ रहा है। वहीं दो युवतियां ‘सात समंदर पार’ सॉन्ग पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनवाती नजर आ रही है।
आए दिन युवाओं का जत्था एलिवेटेड रोड पर रिल्स बनाने से लेकर हु़डदंग करते नजर आता है। ऐसे में किसी हादसे से बचने के लिए पुलिस प्रशासन इन लोगों पर सख्ती बरत रही है। पुलिस के अनुसार एलिवेटेड रोड पर किसी तरह का उपद्रव या फिर हुड़दंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार सितंबर-अक्टूबर महीने में ही पुलिस ने करीब 50 युवाओं को गिरफ्तार किया है।