Horoscope Today : एकादशी पर जानें मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल, इन राशियों को हो सकता है नुकसान
Horoscope Today 4 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज शाम 06:08 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी. आज पूरे दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि- सुनफा योग व व्याघात योग के बनने से मीडिया बिजनेस से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी. नौकरी में कोई योजना बनाने के लिए यह एक अच्छा दिन होगा. वर्कस्पेस पर अधिक एकाग्रता के साथ कार्य करते हुए आप उत्साहित रहेंगे. दोपहर बाद पारीवारिक मोर्चे पर अव्यवस्था को सुधारने के प्रयास में सफलता हासिल होगी. विद्यार्थियों को अपने लेखन को सुधारना होगा साथ ही अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ाना होगा तब ही वो अपने सपनों को साकार कर पाएंगे. सेहत के मामले में मौसम का ध्यान रखें.
वृषभ राशि- रेडीमेड बिजनेस में व्यवसायिक पहलुओं को संवारने के मौके खोने ना दे. नौकरी में थकान और बोरियत महसूस रहेगी. वर्कस्पेस पर आप सकारात्मक सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहें. आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. लक्ष्मीनारायण योग व व्याघात योग के बनने से पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी. खिलाड़ी मैदान पर अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ने के प्रयास में सफल होने से उत्साही महसूस करेंगे. आपको कुछ सिरदर्द हो सकता है.
मिथुन राशि- हस्तशिल्प व्यवसाय में माल समय पर तैयार होने से पैकेजिंग समय पर होगी और माल अगली पार्टी तक समय पर पहुंच जाएगा, जिससे मार्केट में आपका नाम होगा. व्यवसाय में उन्नति होगी. नौकरी में साधारण और संतोषजनक दिन बीता पाएंगे. वर्कस्पेस पर सीनियर और बॉस की बातों को न काटे तो दिन आपके फीवर में रहेगा. आपके माता-पिता या ससुराल वाले आपके लिए आशीर्वचन कहेंगे. आपकी कोई खोई हुई एक अमूल्य वस्तु पुनः प्राप्त हो सकती है. विद्यार्थियों को अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा जिसे भुनाने में वो सफल होंगे. आंख में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे.
कर्क राशि- औद्योगिक व्यवसाय में चल रही परेशानियों के चलते सुसंगत और तार्किक रूप से सोचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे जिससे आपका काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ेगा. ‘कर्म करने की आप की गति बढ़ेगी तो आपके स्वर्णिम भविष्य के लिए, विकास की गति भी खुद ब खुद बढ़ जाएगी.’ नौकरी या वर्कस्पेस में किसी विवाद में फंसने की संभावना है. भगवान की भक्ति की तरफ ज्यादा झुकाव हो सकता है.लव लाइफ का मामला घर में उजागर हो सकता है, सतर्क रहे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र परीक्षा के बाद कुछ बाधाएं आ सकती हैं. जिस कारण दोबार मेहनत करने जैसी स्थिति भी बन सकती है. सेहत के मामले में सतर्क रहें.
सिंह राशि- बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से निर्माण व्यवसाय में कर्मचारियों के निरंतर प्रयास से आप अपने बिजनेस को टॉप लिस्ट में लाने के प्रयास में सफल होंगे. लेकिन वित्त के बारे में असुरक्षित और अस्थिर महसूस कर सकते हैं. वर्कस्पेस पर आपकी प्रगति को देखते हुए दूसरों के द्वारा आपकी बुराई की जाएगी सतर्क रहे. भविष्य में आप किसी बड़ी समस्यां में फंस सकते है. आपके इस व्यवहार से ऑफिस के अन्य सहयोगियों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल होंगे. आप शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पार्टी की प्लानिंग बना सकते है. आप अपने जीवन साथी के कारण लाभ कमाएंगे. विद्यार्थियों को अच्छी संगती में रहना होगा. स्वास्थ्य संबंधित समस्यां हल होगी.
कन्या राशि- परिवार की सलाह से किराना व्यवसाय में किसी नए आउटलेट के ओपन के बारे में योजना बन सकती है. आप अपनी कुण्डली का विश्लेषण करवाकर अपनी रणनीति को धरातल पर लाएं. क्योंकि ग्रहों का खेल कहीं आपका खेल न बिगाड़ दें. वर्कस्पेस पर आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिलती रहेगी जिससे सफलता मिलने के रास्ते खुलेंगे. आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा. रोमांस बना रहेगा. विदेश में पढ़ाई करने के लिए कर प्रयास कर रहे विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें ताकि आप अपने सपने को सफल बना पाएं. आपके स्वास्थ्य सितारे बेहतर रहेंगे.
तुला राशि- फैशन और बुटीक व्यवसाय में पार्टनर से तालमेल शानदार रहेगा. लाभ बढ़ेगा. ऊर्जा का लेवल हाई रहेगा. किसी नए उत्पाद को लॉंच करने की रणनीति बना रहे हैं, तो प्रातः 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करना अनुकूल रहेगा. वर्कस्पेस पर अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे. करियर निखारने के सपने सच करने के प्रयास पूरे हो सकते हैं. आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा. शाम को प्रेम संबंध में कुछ तनाव होने की संभावना है. संतान के कुछ पुराने पिक्चर सामने से आने से आपके चेहरे के हाव-भाव बदल जाएंगे. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में चुस्त और जोश के साथ लगे रहेंगे. सेहत को लेकर सतर्क रहें.
वृश्चिक राशि- तेल पेट्रो रसायन और गैस इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव के कारण बिजनेस में स्थिरता लाने की कोशिश में लगे रहेंगे. किसी परिस्थिति के चलते आपको वर्क फ्रॉम होम कार्य करना पड़ेगा, जिससे आप परेशान रहेंगे क्योंकि जो कार्य आप ऑफिस में रहकर करते है उसके मुकाबले घर से किए गए कार्य में गलतियां ज्यादा रहेगी. परेशानियां आती रहेंगी फिर भी बढ़त की पूरी उम्मीदें कायम रहेंगी. घर में आपकी गुप्त बातें खुलने होने से अप्रिय बातों से निपटना पड़ेगा. खिलाड़ियों को अपने आलस्य को दूर करना होगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है.
धनु राशि- आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बिजनेस को चमकाने के लिए पहले से अधिक सचेत रहते हुए आगे बढ़ेंगे. वासी योग व व्याघात योग के बनने से बाजार में उधारी उगाही में सफल होंगे.वर्कस्पेस पर आपके ऊंचाईयों का देखते हुए विरोधी जाल बुनना शुरू कर सकते है, साथ ही कुछ आपत्तिजनक बातें कह सकते है. परिवार के साथ किसी मूवी को देखने की योजना बन सकती है. बच्चों के साथ बेहतर समय बिताएंगे. खिलाड़ियों को अपनी संतुलित डाइट और नियमित अभ्यास से अपने क्षेत्र में नए कीर्तिमान बनाएंगे. पुराने दर्द से राहत मिलेगी.
मकर राशि- ग्रहों की स्थितियां आपके पक्ष में होने से कानुनी दांवपेच में आपको सफलता हाथ लगेगी. आप योजनाबद्ध तरीके से व्यवसायिक व्यवस्था रखेंगे. बाजार में आपका आपका दबदबा भी रहेगा. कार्यक्षेत्र पर सहयोगियों तथा स्टाफ का पूर्ण सहयोग बना रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक ट्रांसफर मिलने की संभावना है. अधिकारियों के साथ संबंध मधुर रखें. परिवार में बढ़े हुए खर्च के कारण आप कुछ चिंतित हो सकते हैं. किसी भी व्यक्ति का खर्च हमेशा उसकी कमाई से कम ही रहना चाहिए. इसके लिए फिजूलखर्ची पर लगाम लगानी होगी. उसे अपनी जरूरतों और ख्वाहिशों में अंतर समझना होगा. जीवनसाथी के शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेंगे. विद्यार्थियों को अपने करियर में सफलता का सफर जारी रखने मे सक्ष्म रहेंगे.
कुंभ राशि- व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए ज्यादा समय देने पड़ेगा जिससे की गई कोशिश में आपको सफलता कम मिलेगी लेकिन आपके मन को संतुष्टि मिलेगी. ऑनलाइन कार्य की कई जटिल समस्याओं को निपटा लेंगे. हालांकि दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे. वर्कस्पेस पर आपको दूसरों के दोषों को सुधाराने में लगे रहेंगे जिससे आप अपने कार्य में पिछड जाएंगे. परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम के चलते खुशी का माहौल बना रहेगा. सुखद दाम्पत्य से संतुष्ट रहेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र चाहेंगे कि अपने प्रतिद्वन्दियों को पीछे किया जाए. स्वस्थ्य प्रतियोगिता सफलता के मार्ग को प्रशस्त करता है. घर में किसी खास के स्वास्थ्य में सुधार आएगा.
मीन राशि- साझेदारी के बिजनेस में लेनदेन को लेकर कुछ वाद-विवाद और लड़ाई झगड़े की स्थितियां खड़ी कर सकती है. जिससे आपके कष्ट बढ़े हुए रहेगे. रोजगार के लिहाज से ये दिन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा. वर्कस्पेस पर कार्य की अधिकता के कारण आप कमजोर और थके हुए रहेंगे. परिवार के किसी सदस्य की बीमारी आपको परेशान कर सकती है. आपकी किसी गलती के कारण बड़े-बुजुर्ग आप पर चिल्लाएंगे. आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा. आपकी कोई चुभती बात आपके साथी को नाराज कर सकती है. विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को स्वयं को चिंताओं से घिरे हुए पाएंगे.